Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के पहले <br />चरण की सियासी तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होती जा रही है। 121 विधानसभा सीटों <br />पर नामांकन पत्रों (Bihar Election Nomination Scrutiny) की जांच का काम <br />शनिवार को पूरा हो गया, और इसके साथ ही कई बड़े दावेदारों के सपनों पर <br />विराम लग गया है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर शनिवार रात नौ बजे तक जारी <br />आंकड़ों के मुताबिक, पहले चरण में कुल 467 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र <br />रद्द कर दिए गए हैं। वहीं, 1976 नामांकन पत्रों को वैध माना गया है। <br /> <br />#biharelection2025 #nomination #chiragpaswan #nitishkumar #biharnews<br /><br />~PR.89~HT.408~
